Pakistan Cricket Team के Captain Babar Azam का, विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. कभी कोई महिला उनपर यौन शोषण जैसे आरोप लगते हैं तो कभी उनका कोई अश्लील Video Viral हो जाता है.
![]() |
| Babar Azam Viral Video |
ऐसे में अब 1 बार फिर Babar सुर्खियों में, जिसकी वजह बेहद शर्मनाक है, दरअसल Social media पर, Babar Azam की कुछ Private Photo और Voice Recording Leak हो गई है, जिसके बाद Pakistan Cricket में Hungama मचा हुआ है. Babar Azam पर लोग सवाल उठा रहे हैं. बता दे की इस Video के Viral होने के साथ ही, Babar Azam पर ये भी आरोप लगा है, कि उन्होंने दुसरे Cricketer की Girlfriend को Sex Chat करने के लिए बाध्य किया.
Babar Azam ने महिला से वादा किया है की अगर वो Babar Azam के साथ बातें करती रही तो उसका Boyfriend Team से बाहर नहीं होगा. गौरतलब है की ये पहली बार नहीं है की Pakistani Captain विवादों में फंसे हैं, इससे पहले 2020 में 1 महिला ने Babar के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, हालांकि बाद में वो मुद्दा दब गया था मगर इस बार Babar Azam के Character पर घिनौने आरोप लगे हैं, जिसके बाद हंगामा बरपा हुआ है और अब Pakistan Captain को इस पर सफाई भी देनी पड़ेगी. वहीं Pakistan को अपने ही घर में Newzealand के खिलाफ 3 मैचों की ODI Series में मिली हार के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. PCB के पूर्व Chairman Ramiz Raja ने नए Chairman Nazam Shetty के ऊपर निशाना साधा उन्होंने कहा की Nazam Shetty की अगुवाई में PCB ने Babar Azam का Confidence काफी कमजोर कर दिया Ramiz Raja के अनुसार बाबा राजम को आने वाले दिनों में Test Team की Captain से हटा दिया जायेगा और Pakistan के तीनों अलग अलग फॉर्मेट में 3 Captain बना दिए जायेंगे फिलहाल Pakistan की हालत खस्ता है. देश तो पूरी तरह से बर्बाद हो ही रहा है Cricket Team के भी बुरे दिन आये हुए हैं,ऊपर से Babar Azam के अश्लील Video के Viral होने के बाद बवाल मचा हुआ है ऐसे में देखना होगा की किस तरह से Pakistan Team संभलती है और Babar के इस Video पर पी सी भी क्या बयान देता है अभी आपका बाबर आजम को लेकर क्या कुछ कहना है Comment करके जरुर बताए।


Post a Comment