Gujarat में भारी जीत से बढ़ेगा BJP अध्यक्ष C. R. Patil का रुतबा, UP की कमान संभालने को हो रही बातचीत

 Gujarat विधानसभा चुनावों में BJP ने प्रचंड जीत हासिल की है, PM Modi के साथ साथ Gujarat BJP अध्यक्ष C.R. Patil को भी इस Record जीत के लिए श्रेय दिया जा रहा है, माना यह जा रहा है कि अब Party में उन्हें Gujarat से बाहर बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया जा चुका है, 

C.R. Patil
माना यह भी जा रहा है कि C.R. Patil को UP का प्रभारी भी बनाकर 2024 लोकसभा चुनावों की जिम्मेदारी दी जा सकती है Gujarat चुनाव में जीत के बाद जिस तरह से PM Narendra Modi ने C.R. Patil की तारीफ की थी उससे तय हो गया था कि उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है कैबिनेट में फेरबदल के बाद उनको मंत्री बनाए जाने की भी चर्चाएं हैं सी आर पार्टिल नाली से सांसद है और ओबीसी बिरादरी से आते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post